अमरीका की रक्षा की कमान एक भारतीय-अमेरिकी के ऊपर November 17, 2024November 15, 2024 अमरीका की रक्षा की कमान एक भारतीय-अमेरिकी के ऊपरट्रंप ने तुलसी गबार्ड बनाईं अमरीकी खुफिया एजेंसियों की प्रमुख!हिंदू नेता तुलसी गबार्ड जिन्हें ट्रंप ने सौंपी अहम जिम्मेदारी!मां के साथ हिंदू बनीं, गीता लेकर सांसद की शपथ ली, श्रीकृष्ण की परम भक्त हैं तुलसी गबार्ड!तुलसी गबार्ड अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद रही हैं।तुलसी गबार्ड ने हाथ में पवित्र गीता लेकर सांसद की शपथ ली थी।