Thursday, September 28th, 2023

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान:रोहित शर्मा कप्तान, हर्षल पटेल और बुमराह की वापसी; शमी, श्रेयस, बिश्नोई और चाहर स्टैंडबाय में

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भी खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए भी भारतीय टीम घोषित कर दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

रवींद्र जडेजा टीम से बाहर अक्षर पटेल को मौका
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। जडेजा की घुटने की सर्जरी हुई है। वो एशिया कप में चोटिल हो गए थे। जडेजा के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम पटरी से उतर गई थी और लगातार 2 मैच में हार के बाद एशिया कप से बाहर हो गई।

विराट कोहली (दाएं) ने एशिया कप के अपने आखिरी मैच में बतौर ओपनर शतक जमाया है।

विराट कोहली (दाएं) ने एशिया कप के अपने आखिरी मैच में बतौर ओपनर शतक जमाया है।

15 साल से नहीं जीत पाए वर्ल्ड कप
टीम इंडिया ने अपना पहला वर्ल्ड कप 2007 में जीता था। उस समय पहली बार इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। इसके बाद 6 बार इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है और हम एक बार भी चैम्पियन नहीं बन पाए हैं।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल 

DateMatch DetailsVenueTime (IST)
Oct 23India vs Pakistan, 16th Match, Super 12Melbourne Cricket Ground, Melbourne1:30 PM
Oct 27India vs A2, 23rd Match, Super 12Sydney Cricket Ground, Sydney12:30 PM
Oct 30India vs South Africa, 30th Match, Super 12Perth Stadium, Perth4:30 PM
Nov 2India vs Bangladesh, 35th Match, Super 12Adelaide Oval, Adelaide1:30 PM
Nov 6India vs B1, 42nd Match, Super 12Melbourne Cricket Ground, Melbourne1:30 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published.