देर रात स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ/पीएसी तथा आपदा प्रबंधन की टीमें 24×7 एक्टिव मोड में रहें. आपदा प्रबंधन मित्र, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की आवश्यकतानुसार सहायता ली जानी चाहिए. जिलाधिकारी गण नौकाओं, राहत सामग्री आदि का प्रबंध भी कर लें. बाढ़/अतिवृष्टि से पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो.