Thursday, September 28th, 2023

19 महीने बाद खुलेगा दिल्ली का कर्तव्य पथ: न लाल बजरी दिखेगी और न इधर-उधर घूमती आइसक्रीम कार्ट; इंडिया गेट के नीचे से गुजर सकेंगे:-

राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट को राष्ट्रपति भवन से जोड़ती एक फेमस सड़क है। जो रिपब्लिक डे परेड से लेकर लोगों के पिकनिक तक की गवाह बनती रही है। जनवरी 2021 में इस सड़क और आस-पास के एरिया का सेंट्रल विस्ट प्रोजेक्ट के तहत रीडेवलपमेंट शुरू हुआ। 19 महीने बाद ये इलाका अपने नए रूप में तैयार है।

आज यानी 8 सितंबर को PM मोदी इसका उद्घाटन करेंगे और 9 सितंबर को इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। नए ‘कर्तव्य पथ’ पर अब न आपको वो लाल बजरी का फुटपाथ दिखेगा और न इधर-उधर घूमती आइसक्रीम कार्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.