Thursday, September 21st, 2023

बांग्लादेश है भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर, हमारे घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध:इस मौके पर नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद रहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेखहसीना

भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की शेख हसीना इस अवसर पर उपस्थित रहीं. पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमेटिक संबंधों की स्वर्ण जयंती, और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी को एक साथ मनाया था. पिछले वर्ष 6 दिसंबर को हमने पहला मैत्री दिवस भी साथ मिलकर पूरी दुनिया में मनाया. आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार और क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. हमारे घनिष्ठ सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों में भी निरंतर वृद्धि हुई है.’

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा, ‘अगले 25 वर्षों के लिए अमृतकाल की मैं शुभकामनाएं देती हूं क्योंकि भारत आत्मानिर्भर भारत के लिए किए गए प्रस्तावों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. मैं PM मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करती हूं जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों को अतिरिक्त गति प्रदान करना जारी रखेगा. भारत बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण और निकटतम पड़ोसी देश है. भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को पड़ोस की कूटनीति के लिए आदर्श माना जाता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.