Wednesday, March 22nd, 2023

लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से 5वीं बार दर्ज की थी जीत विधायक अरविंद गिरी की लखनऊ में मीटिंग में जाते समय अटैक से मौत :

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक अरविंद गिरी मीटिंग के लिए लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान चलती गाड़ी में उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले सोमवार को अरविंद गिरि अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने बैठक को संबोधित भी किया था.

बीजेपी विधायक की मौत पर कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं सीएम योगीआदित्यनाथ ने विधायक अरविंद गिरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा है कि लखीमपुर खीरी जिले के गोला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरि का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी शोक संवेदनाएं संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सकने की शक्ति प्रदान करें.

ये है अरविंद गिरी का राजनीतिक सफरनामा-

  1. 1993: छात्र जीवन से राजनीति में आए.
  2. 1994: सपा की सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय राजनीति की शुरुआत की.
  3. 1995: रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतकर गोला पालिकाध्यक्ष बने.
  4. 1996: 13वीं विधान सभा में सपा के टिकट पर पहली बार 49 हजार मत पाकर विधायक बने.
  5. 1998-1999: लोक लेखा समिति के सदस्य रहे.
  6. 2000: दोबारा पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष बने.
  7. 2002: सपा के टिकट पर 14वीं विधान सभा के दूसरी बार विधायक बने.
  8. 2002-2003: प्राक्कलन समिति के सदस्य बने.
  9. 2007: नगर पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष पद पर पत्नी सुधा गिरी को जिताया.
  10. 2007: 58 हजार मत पाकर तीसरी बार 15वीं विधानसभा में विधायक बने.
  11. 2007-2009: अधिष्ठाता मण्डल के सदस्य रहे.
  12. 2007-2009: प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बन्धी समिति के सदस्य रहे.
  13. मार्च 2022: 18वीं विधान सभा के लिए भारतीय जनता पार्टी से विधायक निर्वाचित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.