नीरज चोपड़ा. Author: Satyam Pandey Published on : 27 Aug, 2022, 9:47 am
ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया और वह डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि के बाद सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी है.
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा,
“क्या शानदार वापसी है नीरज चोपड़ा. #DiamondLeague जीतने वाले पहले भारतीय बनने के लिए आपको बधाई. आप हमें गौरवान्वित करते हैं! अपनी जीत जारी रखें.”
योगी आदित्यनाथ
फोटो: @myogiadityanath/ ट्विटरअहम बिंदु
आपको बता दें कि इसी के साथ वह सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय है. साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
अहम बिंदु :
चोपड़ा (24) ने इस खिताब को हासिल करने के लिए पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर रिपीट 89.08 मीटर दूर फेंका. यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है.
गौरतलब है कि वह चोट के कारण बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाए थे.
हरियाणा में पानीपत के रहने वाले चोपड़ा डायमंड लीग का कोई खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. चोपड़ा से पहले चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं |