Friday, September 22nd, 2023

अक्टूबर में 21 दिन बैंक हॉलीडे:नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे फेस्टिवल रहेंगे, गांधी जयंती भी इसी महीने; यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

फेस्टिवल सीजन आते ही हर किसी की नजरें बैंक हॉलीडे पर टिक जाती हैं। अक्टूबर और नवंबर में साल के ज्यादातर बैंक हॉलीडे रहते हैं। इस साल भी कुछ त्योहारों के चलते 31 दिन के अक्टूबर में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे।

ये त्योहार रहेंगे अक्टूबर में
अक्टूबर में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली और कुछ दूसरे महत्वपूर्ण फेस्टिवल भी रहेंगे। बैंक की 21 छुट्टियों में दूसरे, चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। हालांकि, इनमें भी कुछ छुट्टियां राज्य सरकार के नियमों के आधार पर तय होंगी।

तीन ब्रैकेट में तय हैं हॉलीडे
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक हॉलीडे को तीन ब्रैकेट में डिवाइड किया है। इनमें हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल एक्ट, हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्लॉजिंग ऑफ अकाउंट्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.