भारतीय शेयर बाजार में चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (29 सितंबर) को भी गिरावट देखने को मिली। यह लगातार 7वां कारोबारी दिन है, जब बाजार गिरावट में बंद हुआ है। सेंसेक्स 188 अंक की गिरावट के साथ के 56,409 स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 15 अंक गिरकर 16,843 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही। वहीं 14 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।\
बैंक और ऑटो सेक्टर में गिरावट
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में तेजी देखने को मिली। FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर में तेजी रही। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेस, IT और प्राइवेट बैंक सेक्टर में गिरवाट देखने को मिली। निफ्टी के टॉप गेनर्स में श्री सीमेंट, ONGC, हिंडाल्को रहे। एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे।
दूसरी ओर सोने और चांदी में तेजी देखने को मिली। आज 24 कैरेट सोना 50,003 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की बात करें तो ये आज 55,658 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत हुआ है।