Thursday, September 28th, 2023

मंत्री को ख़ुश कर ने के लिए अधिकारी पर करोड़ों खर्च कर रही MP सरकार, समझें- कैसे जनता की गाढ़ी कमाई हो रही बर्बाद :

मंत्री को ख़ुश कर ने के लिए अधिकारी पर करोड़ों खर्च कर रही MP सरकारसमझें- कैसे जनता की गाढ़ी कमाई हो रही बर्बाद :
 

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि कई ऐसे अधिकारी हैं ,जो रिटायर हो चुके हैं फिर भी सुरक्षा मिली हुई है. अर्दली भी लगे हैं. हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि इसकी समीक्षा करें और उनका शोषण बंद करें.

मध्य प्रदेश में 1 लाख की आबादी पर लगभग 700 पुलिसवाले हैं. 20,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की कमी है. गृहमंत्री ने मार्च में ही पुलिस महकमे को इस बारे में खत लिखा था. लेकिन जवाब नहीं आया.

बहरहाल, साहब सुविधा छोड़ना नहीं चाहते, भले ही उसके लिए जनता के पैसों की बर्बादी और कर्मचारियों का शोषण ही क्यों ना हो. जिस शहर में लोगों की सुरक्षा में पुलिसकर्मी ना हों वहां साहब की तरकारी लाने वर्दीधारी तैनात हो तो इस व्यवस्था को और कुछ कह लीजिए लोकतांत्रिक तो कतई नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.